Today pitch report , RCB vs SRH ipl 2024/ cricinfo

जाने,कौनसे किरदार हैं जो तय करेंगे RCB vs SRH मैच को ?

15 अप्रैल 2024 की शाम को क्रिकेट जगत के सितारे होंगे आमने सामने । लगातार चार हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है लेकिन अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करे तो इसकी हालत बेंगलुरु टीम से काफी अच्छी नजर आ रही है ।

अगर हेड टू हेड मैच की बात करे तो दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए है जिनमें से 10 मैचों में बैंगलुरू को जीत मिली व हैदराबाद को 12 मैचों में जीत मिली है और 1 मैच बिना नतीजा का रहा , इन आंकड़ों से तो हैदराबाद टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है लेकीन क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी पहले से तय नहीं होता है ।

Pitch report

बेंगलुरू के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाला आज का यह मुकाबला बहुत रोमांचकारी होने वाला है क्योंकि यह स्टेडिम अपनी छोटी बाउंड्री के कारण बड़े बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है , छोटी बाउंड्री के कारण इस मैदान पर औसतन स्कोर 190 के आस पास रहता है और अगर रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो chase करने वाली टीम अक्सर यहां जीत दर्ज़ करती है –

• बैटिंग परफॉर्मेंस इस पिच पर काफी अच्छी साबित होती है

• फ्लैट पिच और छोटी बाउंड्री के कारण स्कोर लगभग 200 के आस पास रहता है

• अकसर चेस करने वाली टीम यहा जीत दर्ज करती है

• टॉस जीतने वाली टीम प्रयास करेगी की वह पहले फिल्डिंग को चुने।

Possible playing11 team for RCB and SRH

हैदराबाद – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा , एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (wk) , नीतीश कुमार रेडी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पेट कमिंस(c), भुवनेश्वर कुमार , उमरान मलिक, टी नटराजन

बेंगलुरु – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(c), विल जैक्स, रजत पाटिदार, कैमरून ग्रीन , दिनेश कार्तिक(wk), महिपाल लॉमरोड, rees टोपले, विजय कुमार, आकाश कुमार , मोहम्मद सिराज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top