kieron pollard fight with virat kohli / ipl best fight scene/cricinfo

जब Kieron Pollard की fight Virat Kohli aur Mitchell starc के साथ होती हैं!!

आपको यह तो पता है कि चाहे ipl हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, मैच के दौरान होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी या खिलाड़ियों के बीच होने वाली जड़प अकसर माहौल गर्म बना देती है । इस आर्टिकल में एक ऐसी ही जड़प के बारे में बात करेंगे जो किन्हीं दो नहीं बल्कि तीन बड़े स्टार्स खिलाड़ियों Kieron pollard ,Mitchell starc और Virat Kohli के बीच देखने को मिली थीं।

दरअसल ipl 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच एक धमाकेदार मैच चल रहा था , जब बेंगलुरू टीम के तेज गेंदबाज mitchell starc ने मैच के 17 वे ओवर में एक तेज बाउंसर मारा तो सामने खेल रहे kieron pollard उस बॉल को सही से खेल नही सके , तभी mitchel starc ने मौके का फ़ायदा उठाते हुए पोलार्ड को तंज कसते हुए ये कहा कि ” मेरी बॉल को खेल के दिखाओ “, जवाब में पोलार्ड ने स्टार्क को go back कहते हुए डांट लगा दी बस इसी से पूरे मैच का माहौल गरमा गर्म हो गया था, जब स्टार्क ने अपनी अगली बॉल फेंकने ही वाले थे तो पोलार्ड क्रीज़ से पीछे हट गए जिससे गुस्साए स्टार्क ने बॉल पोलार्ड के सामने फेंक दी इससे गुस्सा हुए पोलार्ड ने स्टार्क की तरफ़ देखते हुए खुद के पास ही अपना बैट जोर से पटक दिया । इसके बाद पूरे मैच के दौरान पोलार्ड गुस्से में दिखाई दिए ,फिर जब सभी खिलाड़ी इन दोनो प्लेयर्स को शांत करने में लगे लेकीन पोलार्ड शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे तभी विराट कोहली भी पोलार्ड को समझाने के लिए जाते है तो गुस्साए पोलार्ड ने विराट की गर्दन तक पकड़ ली लेकीन विराट कोहली जोर से पोलार्ड के हाथ को जोर से नीचे की तरफ़ करते ।

जब क्रिस गेल की आत्मा इस खिलाड़ी में आ गई तो इतने छक्के जड़े 🤯 –

https://cricinfo.in/ipl-2024-highest-score-ever-highest-run-chase-most-sixes-in-a-ipl-inning-cricinfo/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top